Main Logo

1 August 2023: पढ़िए दैनिक लव राशिफल, लव लाइफ वालों के लिए कैसा रहेगा अगस्त का पहला दिन?

 | 
प्रतीकात्मक तस्वीर

1 अगस्त 2023, मंगलवार का दिन सभी राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आज कुछ राशियों के जातकों की लव लाइफ में पार्टनर के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं। साथ ही कुछ राशियों के लिए आज का दिन अपने लव पार्टनर के साथ बहुत अच्छा गुजरने वाला है।

मेष दैनिक लव राशिफल (Aries Today Love Horoscope)

आज अपने लव पार्टनर से हंसी-मजाक करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। किसी बात को लेकर पार्टनर को छेड़ना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। आप उनके निशाने पर आ सकते हैं, जिस कारण वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। हंसी-मजाक सोच समझ कर करें।

वृषभ दैनिक लव राशिफल (Taurus Today Love Horoscope)

आज आप अपने लव पार्टनर के साथ कोई पर्सनल बात शेयर न करें, नहीं तो समस्या बढ़ सकती है। हो सकता है आपका पार्टनर आपके विचार को न समझ पाए, जिस कारण बात विवाद में बदल सकती है। अच्छा होगा कुछ बातों को दबी ही रहने दें।

मिथुन दैनिक लव राशिफल (Gemini Today Love Horoscope)

आज आपका लव पार्टनर आपसे कुछ बातों को लेकर नाराज हो सकता है। अपने पार्टनर को मनाने का प्रयास करें, नहीं तो यह मौसम बेकार निकल जाएगा। अच्छा होगा अपने पार्टनर का मूड सही करने के लिए उनके साथ कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बनाएं।

कर्क दैनिक लव राशिफल (Cancer Today Love Horoscope)

आज आपका लव पार्टनर आपके व्यवहार से आप पर शक कर सकता है। हो सकता है वह आपका मोबाइल या पर्सनल चीजों को चेक करें। उनके मन में कुछ चल रहा है, जिस कारण आपके प्रति उनका नजरिया आज बदल सकता है, सावधान रहें।

सिंह दैनिक लव राशिफल (Leo Today Love Horoscope)

आज आपका लव पार्टनर आपकी कुछ गलतियों को आपके सामने उजागर कर सकता है, जिस कारण आप दोनों में वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। आपका पार्टनर आपकी कुछ आदतों से परेशान हैं। अच्छा होगा अपनी इन आदतों को सुधारने का प्रयास करें। अपनी फैमिली को समय दें।

कन्या दैनिक लव राशिफल (Virgo Today Love Horoscope)

आज आप अपने लव पार्टनर के साथ में अपनी फैमिली की प्लानिंग कर सकते हैं। आज आप अपने मन की बात अपने साथी को बोल सकते हैं। आपका साथी आपकी ओर से पहल का इंतजार कर रहा है। अपने पार्टनर के सामने अपनी बात को रखें। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा।

तुला दैनिक लव राशिफल (Libra Today Love Horoscope)

आज आप अपने लव पार्टनर के मूड के कारण अपना कोई डिसीजन बदल सकते हैं। आप जो कार्य करना चाह रहे हैं आपका पार्टनर उसके विरोध में रहेगा, जिस कारण मतभेद की स्थिति बन सकती है। अच्छा होगा कुछ बातों को बैठ कर सुलझाएं। हो सकता है आपका पार्टनर आपकी बात को समझ न पाया हो।

वृश्चिक दैनिक लव राशिफल (Scorpio Today Love Horoscope)

आप अपने लव पार्टनर के व्यवहार के कारण आज कुछ परेशान हो सकते हैं। उनका आप पर शक करना या बार-बार आपको कुछ बातों के लिए रोकना-टोकना आपको ठीक नहीं लगेगा। हो सकता है इन्हीं बातों पर आप दोनों का विवाद हो जाए। अच्छा होगा अपनी परेशानी से अपने पार्टनर को अवगत कराएं।

धनु दैनिक लव राशिफल ( Sagittarius Today Love Horoscope)

आपका लव पार्टनर आप से कुछ बातों को छोड़ने के लिए बोल सकता है, जिसके आप आदि हैं। इन्हीं कुछ बातों के चलते आप दोनों में मनमुटाव की स्थिति बन सकती है। विरोधी वर्ग या आपके परिवार के सदस्य जो आपकी लव लाइफ से खुश नहीं है, उन्हें मौका मिल सकता है। अच्छा होगा कुछ बातों को इग्नोर करें।

मकर दैनिक लव राशिफल (Capricorn Today Love Horoscope)

आज आपका लव पार्टनर आपको कोई खुशखबरी दे सकता है, जिसका आपको बेसब्री से इंतजार है। आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आप अपने पार्टनर के साथ फैमिली के बारे में डिस्कस कर सकते हैं।

कुंभ दैनिक लव राशिफल (Aquarius Today Love Horoscope)

आप बहुत ही शंकालु किस्म के हैं, जिसके चलते हैं आप अपने लव पार्टनर पर शक कर सकते हैं। जिसके चलते आपका पार्टनर आपके व्यवहार से दुखी हो सकता है। हो सकता है इस कारण से वह आपसे दूरियां बना ले। अच्छा होगा अपनी इस प्रवृत्ति को छोड़ने का प्रयास करें। कुछ बातों को क्लियर रखें।

मीन दैनिक लव राशिफल (Pisces Today Love Horoscope)

आज आपका लव पार्टनर आपको कोई विशेष उपहार दे सकता है हो सकता है। आज वह आपसे अपने प्यार का इजहार करेंगे, जिस कारण आपका मन खुशी से भर जाएगा। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर डेटिंग पर जा सकते हैं।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended