तुलसी है बेहद लाभकारी, धन लाभ के लिए इसकी मंजरी से करें ये उपाय
HARYANATV24: शास्त्रों में तुलसी के एक पत्ते की इतनी महिमा बताई गई है कि इसका एक पत्ता भी श्राद्ध और यज्ञ के बराबर पुण्य देता है। आज हम आपको तुलसी की मंजरी के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से व्यक्ति को धन लाभ हो सकता है।
दूर होगी धन की समस्या
तुलसी की मंजरी को एक लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें। ऐसा करने से आपकी तिजोरी कभी भी खाली नहीं होगी। साथ ही सभी प्रकार की धन संबंधी समस्याओं से भी निजात मिलेगी। वहीं, पर्स में मंजरी को रखा जाए तो इससे भी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।
शुक्रवार का उपाय
हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसे में शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करें और उन्हें मंजरी अर्पित करें। इस उपाय को करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन आगमन के द्वार भी खुलते हैं।
नकारात्मक ऊर्जा होगी दूर
यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा व्याप्त हो गई है, तो ऐसे में घर पर मंजरी मिला हुआ जल घर के चारे कोनों में छिड़क दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा भी खत्म होती है, साथ ही घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है।
शीघ्र विवाह के लिए उपाय
यदि किसी जातक के विवाह में समस्याओं आ रही हैं, तो ऐसे में दूध में तुलसी की मंजरी मिलकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे आपकी शादी में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती है और जल्द शादी के योग बनते हैं।