Main Logo

भागवत गीता उपदेश: भगवान श्री कृष्ण नेकलयुग को लेकर कही थी ये बातें, जो आज हो रही हैं सच

 | 
कलयुग को लेकर भगवान श्री कृष्ण ने कही थी ये बातें

HARYANATV24: भगवत गीता धर्म के रास्ते पर चलने के लिए व्यक्ति का मार्गदर्शन करती है। साथ ही भगवद गीता में भगवान श्री कृष्ण ने कलयुग को लेकर कई ऐसी बातें बताई है, जो कलयुग में सत्य हो रही हैं। आइए जानते हैं कि भगवान श्री कृष्ण ने कलयुग को लेकर कौन-सी चिंताएं व्यक्त की थी, जो आज सच हो रही हैं।

पहला सत्य

कलयुग को लेकर भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि इस युग में धर्म, सत्य, सहनशीलता और शारीरिक शक्ति के साथ-साथ व्यक्ति की स्मरण शक्ति भी दिन-ब-दिन कम होने लगेगी। आज के समय में भगवान श्री कृष्ण द्वारा व्यक्ति की गई इस चिंता के कई उदाहरण देखने को मिल जाते हैं।

इस तरह के होंगे संबंध

कलयुग में स्त्री-पुरुष में वैवाहिक संबंध के अलावा भी अन्य संबंध यानी विवाहेत्तर संबंध भी देखने को मिलेंगे। वहीं, कलयुग में व्यक्ति का दोस्त ही उसका सबसे बड़ा दुश्मन भी हो होगा। क्योंकि दोस्त और हितैषी बनकर ही लोग दूसरों के साथ विश्वासघात करेंगे।

ये होगी व्यक्ति की सबसे बड़ी बीमारी

कलयुग में मनुष्य की चिंता ही उसकी सबसे बड़ी बीमारी का कारण बनेगी। साथ ही यह चिंता ही मनुष्य की उम्र कम करने का एक कारक भी होगी। कई तरह की बीमारियां मनुष्य को घेरे रहेंगी, जिस कारण कई लोगों की आयु केवल बीस या तीस वर्ष की ही होगी।

झेलनी पड़ेगी ये मुसीबतें

कलयुग वर्षा की कमी देखने को मिलेगी जिसके कारण सुख पड़ेगा। कभी बहुत-ही भीषण सर्दी पड़ेगी तो कभी भीषण गर्मी, जिस व्यक्ति का जीवन प्रभावित होगा। तूफान और बाढ़ आदि जैसी समस्याएं भी व्यक्ति को प्रभावित करेंगी।

इस तरह होगी व्यक्ति की पहचान

कलयुग को लेकर भगवान श्री कृष्ण ने यह भी कहा था कि कलयुग में व्यक्ति की पहचान उसके धन से होगी न कि उसके व्यवहार और गुणों से। व्यक्ति की चालाकी पर ही उसकी सफलता निर्भर करेगी।

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended