वास्तु के अनुसार घर में ले आएं ये मूर्तियां, खुलने लगेंगे तरक्की के रास्ते
HARYANATV24: घर में सजावट के लिए हम कई तरह की मूर्तियां रखते हैं। लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो, घर में कुछ मूर्तियां रखने से व्यक्ति को बहुत-से लाभ मिल सकते हैं।
हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। ऐसे में यदि आप घर में माता लक्ष्मी की मूर्ति लाते हैं, तो यह आपके भाग्य खोल सकता है। वहीं, सनातन धर्म में कुबेर देव को धन के देवता के रूप में जाना जाता है। ऐसे में घर में कुबेर जी की मूर्ति लगाने से भी व्यक्ति को धन लाभ हो सकता है।
वास्तु के दृष्टि से कछुए को भी बहुत-ही शुभ माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, घर में कछुए की मूर्ति रखने से व्यक्ति के परिवार पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है और व्यक्ति को धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
वास्तु के अनुसार, घर पर पीतल की गाय की मूर्ति या कामधेनु की मूर्ति रखने से व्यक्ति को विशेष लाभ मिल सकता है। ये मूर्ति इस प्रकार की होनी चाहिए जिसमें गाय अपने बच्चे को दूध पिला रही हो। मान्यताओं के अनुसार कामधेनु गाय की ऐसी मूर्ति रखने से संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इससे नकारात्मकता भी दूर होती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने गेस्ट रूम दो हंसों के जोड़े की मूर्ति रखने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। इसके साथ ही आप अपने बेडरूम में हंसों, बत्तख या सारस का जोड़ा भी रख सकते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती हैं।