सफला एकादशी पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पूजा होगी असफल
Jan 5, 2024, 07:30 IST
| HARYANATV24: सफला एकादशी के दिन कुछ कार्यों को करने की सख्त मनाही है, जिनको करने से भगवान विष्णु नाराज हो जाते हैं और जीवन में संकटों का सामना करना पड़ता है। चलिए जानते हैं सफला एकादशी के दिन कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
सफला एकादशी पर न करें ये गलतियां
- एकादशी तिथि पर चावल का सेवन करना वर्जित होता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन चावल खाने से इंसान को अगला जन्म रेंगने वाले जीव का मिलता है।
- एकादशी के दिन किसी से बातचीत के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे सफला एकादशी व्रत के फल से वंछित रह जाएंगे।
- एकादशी के दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से साधक के ऊपर से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा समाप्त हो जाती है।
- सफला एकादशी के दिन पूजा स्थल को गंदा न रखें। पूजा की जगह को गंदा रखने से वास्तु दोष पैदा होता है और नकारात्मकता ऊर्जा का वास होता है। मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
- सफला एकादशी के अवसर पर साबुन और तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- एकादशी के दिन मन में किसी इंसान के प्रति बुरे विचार नहीं लाना चाहिए और ना ही किसी की बुराई करनी चाहिए। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और भजन-कीर्तन करना चाहिए।