Main Logo

स्वप्न शास्त्र: ऐसे सपने दिखाई दें तो किसी को भी न बताएं, वरना नहीं मिलेगा लाभ

 | 
Dream Astrology

HARYANATV24: स्वप्न शास्त्र की माने तो सपनों का तार हमारे भविष्य से भी जुड़ा होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो धन लाभ की ओर इशारा करते हैं, लेकिन अगर आप इस सपने के बारे में किसी को बात देते हैं तो ऐसी स्थिति में इसका लाभ नहीं मिलता।  

मृत्यु के सपने देखना

यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी या किसी करीबी की मृत्यु देखता है तो वह अवश्य ही डर सकता है। लेकिन स्वप्न शास्त्र में ऐसे सपनों को शुभ माना गया है। ऐसा सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि जिस व्यक्ति की आपने मृत्यु देखी है उम्र लंबी होने वाली है। लेकिन दूसरों को ये सपना बताने पर आपकी खुशियों को नजर भी लग सकती है।  

ये सपना बताने पर रुकती है तरक्की

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में अपने माता पिता को पानी पिलाता हैं तो यह सपना आपके सफल भविष्य की ओर इशारा करता है। वहीं, इस सपने को दूसरों से साझा करने पर आपकी तरक्की में बाधा आ सकती है।

सपने में देवी-देवताओं के दर्शन

स्वप्न शास्त्र में माना गया है कि यदि आपको सपने में देवी-देवताओं के दर्शन के दर्शन होते हैं तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ है। इस सपने का अर्थ है कि आपको भविष्य में कोई बहुत ही बड़ा अवसर प्राप्त हो सकता है। इस सपने को भी किसी को बताने की गलती न करें, नहीं तो आप भविष्य में आने वाले शुभ अवसर से हाथ धो बैठेंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended