Main Logo

अच्छी खबर: नवरात्रि पर नैना देवी के भक्त अब ऑनलाइन कर सकेंगे मां के दर्शन

 | 
भक्त अब ऑनलाइन कर सकेंगे मां के दर्शन

HARYANATV24: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के शक्तिपीठ श्री नैना देवी में देश-विदेश के श्रद्धालु अब ऑनलाइन दर्शन व दान कर सकेंगे। मंदिर न्यास ने अपनी वेबसाइट लॉन्च की है। यह वेबसाइट मंदिर के अध्यक्ष इंजीनियर धर्मपाल ने तैयार की है। विधिवत रूप से मंदिर न्यास की आयुक्त निधि पटेल ने इसे लॉन्च किया है।

PunjabKesari
मंदिर आयुक्त ने कहा कि मंदिर न्यास का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को इस तीर्थ स्थल पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाना है, जिसमें पीने के पानी, सुलभ शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था शामिल है। मंदिर आयुक्त ने कहा कि आने वाले नवरात्रों के दौरान भी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिसके लिए मंदिर न्यास ने अपनी तैयारियांशुरू कर दी है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

PunjabKesari
 मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल ने पत्रकारों को बताया कि कई बार विदेशी श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दान करने की समस्या आती थी। जिसके मध्यनजर उन्होंने जब मंदिर न्यास का कार्यभार संभाला तभी उन्होंने वेबसाइट को बनाना शुरू कर दिया था। लगभग छह महीने का समय इस वेबसाइट को तैयार करने में लगाया है। अब इससे देश और विदेश के श्रद्धालुओं को माता के दर्शन ऑनलाइन हो पाएंगे। 


वहीं ठहरने की व्यवस्था अन्य व्यवस्थाओं पर भी व्यापक जानकारी मिलेगी। बताया जा रहा है कि जल्द इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पूजा और प्रसाद का भी प्रबंध किया जाएगा। ताकि श्रद्धालुओं को माता के दरबार में हर तरह की सुविधा प्राप्त हो। । इस मौके पर मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि मंदिर विकास की वेबसाइट से श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिलेगा। मंदिर न्यास जहां मेले की तैयारी बखूबी कर रहा है। वहीं मंदिर न्यास के श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु संकल्प है। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended