Main Logo

हनुमान जन्मोत्सव आज, संकटों से मुक्ति के लिए इस विधि से करें पूजा

 | 
Hanuman Jayanti 2023

HARYANATV24: कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर ही नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली भी मनाई जाती है। इस बार कार्तिक माह वाली हनुमान जयंती 11 नवंबर 2023, शनिवार के दिन है। इस दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा अर्चना होती है। बड़े-बड़े पर्वत उठाने वाले, समुद्र लांघ जाने वाले और स्वयं ईश्वर का कार्य संवारने वाले संकटमोचन की पूजा करने से जीवन में कभी भी संकटों का सामना नहीं करना पड़ता है। ऐसे में चलिए जानते हैं हनुमान जी की पूजा विधि और महत्व... 

हनुमान पूजा 2023 मुहूर्त
इस साल नरक चतुर्दशी पर हनुमान पूजा 11 नवंबर को रात में होगी। इस दिन हनुमान पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 45 मिनट से देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक है।

हनुमान जन्मोत्सव की पूजा विधि 

  • इस दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनें। 
  • फिर रात में शुभ मुहूर्त के दौरान बजरंगबली की मूर्ति या प्रतिमा को लकड़ी की चौकी पर स्थापित करें, जिसपर पहले से ही पीले रंग का वस्त्र बिछा हुआ हो। 
  • बजरंगबली के समक्ष घी का दीया जलाएं।
  • जल छिड़कर कच्चा दूध, दही, घी और शहद मिलाकर बजरंगबली का अभिषेक करें। 
  • बजरंगबली को लाल या पीले रंग का कपड़ा, कलावा, फूल, धूप, अगरबत्ती और दीया आदि अर्पित करें। 
  • इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर भक्त पूजा संपन्न कर आशीर्वाद पाने की कामना करें। 
  • इस दिन हनुमान भक्तों को हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड और रामायण का पाठ करना चाहिए। 


हनुमान जी की पूजा से मिलने वाले लाभ
बजरंगबली को चिरंजीवी का आशीर्वाद प्राप्त है, इसलिए कहा जाता है कि हनुमानजी आज भी पृथ्वी पर वास करते हैं। हनुमान जन्मोत्सव के दिन इनकी पूजा-आराधना से संकटों से मुक्ति और सुख शान्ति की प्राप्ति होती है। जिन लोगों की कुंडली में शनि जैसे ग्रह अशुभ प्रभाव डालते हैं, उन्हें हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। इनकी आराधना करने से नकारात्मक ऊर्जा, भूत-प्रेत बाधा, मरण आदि से पूर्णतः मुक्ति मिल जाती है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended