Hemkunt Sahib: हेमकुंट साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद
Oct 13, 2023, 07:00 IST
| HARYANATV24: उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित प्रमुख तीर्थ श्री हेमकुंट साहिब के कपाट बुधवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। बुधवार को 10 बजे सुखमणि साहिब पाठ के साथ श्री हेमकुंट साहिब के कपाट बन्द की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई।
सुखमणि साहिब के पाठ के बाद गुरबाणी, शबद कीर्तन व साल की अंतिम अरदास हुई।
अपराह्न एक बजे शीतकाल के लिए श्री हेमकुंट साहिब के कपाट बंद किए गए। इस अवसर पर लगभग 2500 से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे।