Main Logo

तुलसी का सर्दी में ऐसे करें बचाव, कभी नहीं सूखेगा तुलसी का पौधा, रहेगा हरा-भरा

 | 
tulsi niyam

HARYANATV24: सर्दी के मौसम में कई पौधे सुख जाते हैं। अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगा है, तो आप परेशान न हो। इसके लिए हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनको फॉलो करने से पौधा सदैव हरा-भरा रहेगा।

सर्दी में ऐसे करें तुलसी का बचाव

-अगर सर्दी के मौसम में तुलसी का पौधा सूखने लगा है, तो आप गमले में मिट्टी के साथ बालू भी डाल सकते हैं। आप इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गमला अधिक छोटा न हो। गमले के नीचे से पानी निकलने की अधिक जगह हो। आपको बता दें कि सर्दी के मौसम में पौधे की जड़ अधिक गीली रहने से पौधे को नुकसान हो सकता है।

-सर्दी के मौसम में तुलसी में नमी कम होने पर ही पानी दें। इस मौसम में अधिक मात्रा में पानी देने से पौधा मुरझा जाता है।

-आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तुलसी के पौधे में कवक संक्रमण का खतरा पाया जाता है। पौधे में कवक संक्रमण होने से नीम बीज पाउडर का छिड़काव करें। इसके लिए नीम की पत्ती की भी मदद लें सकते हैं।

-सर्दी के मौसम में ओस गिरने की वजह से तुलसी का पौधा मुरझा सकता है, तो इस मौसम में तुलसी को साफ लाल कपड़े से ढक दें। अगर आप चाहे तो इसे घर के अंदर भी रख सकते हैं, जिससे पौधे का बचाव हो।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended