घर के इन पवित्र स्थान पर रखें तुलसी की मंजरी, मुश्किलों से मिलेगा निजात

HARYANATV24: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो लोग देवी तुलसी की पूजा करते हैं, उनके जीवन में नकारात्मकता का नामों-निशान नहीं रहता है। मां श्यामा भगवान विष्णु को अति प्रिय हैं, यह वजह है कि संसार में उनकी विष्णु प्रिय नाम से भी ख्याती हुई।
कहा जाता है, जो लोग मां तुलसी का पूजन विधि अनुसार करते हैं, उन्हें जीवन की कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है, तो आइए जीवन के सुधार के लिए तुलसी से जुड़े कुछ अचूक उपाय के बारे में जानते हैं, जिन्हें आजमाकर आप जीवन की कई मुश्किलों से निजात पा सकते हैं -पूजा स्थान में रखें तुलसी मंजरी
घर का पूजा स्थान सबसे पवित्र माना जाता है। ऐसे में अगर आप तुलसी की मंजरी को अपने घर के मंदिर में रखते हैं, तो आपके घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास बना रहेगा।
साथ ही जीवन में सकारात्मकता का संचार होगा। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि मंजरी को किसी लाल कपड़े में बांधकर ही रखें और उसपर किसी की नजर न पड़ने दें और उसे स्थापित करते समय मां तुलसी और भगवान विष्णु का ध्यान जरूर करें।
शुक्रवार के दिन तुलसी की कुछ मंजरियां तोड़ लें, इसके बाद उसे पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी या अन्य पैसे वाले स्थान पर रखें। इस उपाय को करने से जीवन में धन की कमी कभी नहीं होगी।
कहा जाता है कि तुलसी की मंजरी से निकलने वाली ऊर्जा धन को आकर्षित करती हैं। इसलिए यह उपाय बेहद कारगर माना गया है।
यदि आप लंबे समय से धन की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो घर की बालकनी की उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी की मंजरी किसी पवित्र स्थान पर रखें। ऐसा करने से आपके घर में धन का कभी आभाव नहीं रहेगा। साथ ही धन के मार्ग हमेशा खुले रहेंगे।