Main Logo

आपके कई राज आपकी मुट्ठी खोलती है, जानें क्या कहता है इस बारे में समुद्र शास्त्र

 | 
साकेंतिक चित्र

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस प्रकार चेहरे का आकार, नाखून का आकार आदि व्यक्ति के व्यवहार के बारे में कुछ-न-कुछ बताते हैं उसी प्रकार व्यक्ति के मुट्ठी बांधने का तरीका उसके व्यवहार या भविष्य के बारे में बहुत-सी बातें बता सकता है।

क्या कहती है इस प्रकार की मुट्ठी

यदि कोई व्यक्ति मुट्ठी बांधते वक्त अपने अंगूठे को अंदर की ओर रखता है और सारी उंगलियों को बाहर की ओर रखता है तो वह बहुत ही रचनात्मक होता है। इसके साथ ही वह बुद्धिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति अपने कार्यों को अच्छी तरह से पूरा करते है। इस तरह के व्यक्ति ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते, लेकिन लोगों में आसानी से घुल-मिल जाते हैं।

अंगूठे को तर्जनी उंगली के ऊपर रखना

अगर आप मुट्ठी बांधते समय अंगूठे को तर्जनी उंगली के ऊपर रखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके अंदर जन्म से ही लीडर के गुण हैं। इसके साथ ही आप बहादुर भी हैं। हालांकि किसी काम को करने में आप नर्वस भी हो जाते हैं, लेकिन अंतत आप उस काम को अच्छे से करते हैं। आपके इसी गुण के कारण आप अपने कार्यक्षेत्र में अलग पहचान बनाते हैं।

अगर बनाते हैं इस प्रकार की मुट्ठी

वहीं, अगर आप सभी उंगलियों को दबाते हुए मुट्ठी बनाते हैं तो यह दर्शाता है कि रचनात्मक व्यक्ति हैं। आपका व्यक्तित्व काफी आकर्षक है जिसके कारण सभी आपकी ओर खिंचे चले आते हैं। साथ ही ऐसे लोग काफी ईमानदार और समझदार भी होते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended