Main Logo

Narmada Jayanti: इस नदी में स्नान के होते हैं अद्भुत लाभ, इस खास दिन पर जरूर लगाएं डुबकी

 | 
नर्मदा नदी में स्नान के लाभ

HARYANATV24: नर्मदा जयंती हर साल माघ माह में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है। इस साल यह पर्व 16 फरवरी को मनाया जाएगा। तो चलिए इस खास मौके पर नर्मदा नदी में स्नान के लाभ के बारे में जानते हैं -

नर्मदा नदी में स्नान के लाभ

ऐसा कहा जाता है कि नर्मदा नदी में स्नान करने से व्यक्ति के सारे पाप समाप्त हो जाते हैं। साथ ही अक्षय फलों की प्राप्ति होती है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार, नाग के राजाओं ने मिलकर देवी नर्मदा को यह वरदान दिया था कि नर्मदा नदी में स्नान करने वाले जातक को मोक्ष की प्राप्ति होगी।

जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प दोष है उन्हें नर्मदा नदी में चांदी से बने नाग-नागिन का जोड़ा प्रवाहित करना चाहिए। इससे कालसर्प दोष से छुटकारा मिलता है।

नर्मदा जयंती के दिन नर्मदा नदी में स्नान करना बेहद शुभ माना जाता है। साथ ही इस दिन नर्मदा अष्टक का पाठ करना भी बेहद कल्याणकारी होता है।नर्मदा जयंती का धार्मिक महत्व

माघ माह में शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा माता का जन्म हुआ था, जिसे लोग नर्मदा जयंती के नाम से भी जानते हैं। इस दिन भक्त नर्मदा नदी की पूजा करते हैं, जिससे उनके जीवन में शांति और समृद्धि आती है। साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है, जो लोग मां की विशेष कृपा चाहते हैं उन्हें इस दिन का उपवास जरूर रखना चाहिए।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended