अब पाकिस्तान में स्थित मंदिरों-गुरुद्वारों के किए जा सकेंगे ‘ऑनलाइन दर्शन’
Oct 25, 2023, 06:00 IST
| HARYANATV24: पाकिस्तान वक्फ बोर्ड ने विश्वभर में बसे हिंदू व सिख श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारों और मंदिरों के ‘वर्चुअल टूर’ की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है।
इससे विश्व भर में बसे हिंदू व सिख घर बैठे ही पाकिस्तान स्थित धार्मिक स्थानों के ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे।
पाकिस्तान वक्फ बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि बोर्ड ने 5 मंदिरों और गुरुद्वारों-गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब, गुरुद्वारा पंजा साहिब, कटासराज मंदिर चकवाल, गुरुद्वारा जन्म स्थान श्री गुरु नानक देव जी ननकाना साहिब तथा साधु बेला मंदिर को डिजीटल करने का निर्णय लिया है।
वक्फ बोर्ड की 353वीं बैठक में पाकिस्तान के प्रमुख हिंदू व सिख नेताओं ने भी हिस्सा लिया था।