7 सितंबर को बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन रखा गया था,
जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की है। संजय दत्त, पत्नी मान्यता दत्त के साथ जश्न में पहुंचे, वहीं सारा अली खान, सैफ अली खान, करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, राजकुमार राव, रेखा जैसे कई सेलेब्स ने भी इस सेलिब्रेशन में चार चांद लगाए हैं। आमिर खान भी दोनों बेटों आजाद और जुनैद के साथ इसका हिस्सा बने थे।
एक नजर अंबानी परिवार के गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की झलक पर-
गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की शुरुआत आरती से हुई थी। इस दौरान पूरा अंबानी परिवार मौजूद रहा।
सैफ अली खान और करीना कपूर ने भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया।
आरती के बाद सलमान खान, वेटरन एक्ट्रेस रेखा को गले लगाते नजर आए।
आरती के बाद काफी देर तक अनंत अंबानी, सलमान के कंधे पर हाथ रखकर उनसे बात करते रहे।
काजोल गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में साड़ी पहनकर पहुंचीं।
संजय दत्त इस सेलिब्रेशन में पत्नी मान्यता के साथ पहुंचे।
करण जौहर पीकॉक ग्रीन ट्रेडिशनल आउटफिट में सेलिब्रेशन का हिस्सा बने।
सारा अली खान भाई इब्राहिम के साथ इस सेलिब्रेशन में शामिल हुई थीं।
संजय दत्त और उनकी पत्नी ने आरती के बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा से मुलाकात की।
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को गले लगाते हुए मिजान जाफरी।