Main Logo

अमेरिका-न्यूजीलैंड से राम मंदिर मॉडल की खरीद के मिल रहे ऑर्डर, मांग कई गुना बढ़ी

 | 
राम मंदिर के मॉडल की मांग कई गुना बढ़ी

HARYANATV24: अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही इसके लकड़ी से बने विभिन्न मॉडल की मांग कई गुना बढ़ गई है। इन मॉडल को बनाने वाली एक इकाई ने दावा किया कि अमेरिका और न्यूजीलैंड से भी मॉडल की खरीद के ऑर्डर मिल रहे हैं।

मॉडल में रामजन्मभूमि स्थल पर निर्माणाधीन भव्य मंदिर के डिजाइन को दर्शाया गया है। मॉडल एक आधार पर खड़े हैं जिस पर हिंदी में लिखा है- ‘श्री राम मंदिर अयोध्या' या ‘श्री रामजन्मभूमि मंदिर अयोध्या'। दुकानदारों के अनुसार, मंदिर के इन मॉडल के अलावा, भगवान राम के नाम वाली धातु की अंगूठियां, लॉकेट और अन्य कपड़े की वस्तुएं भी अयोध्या की दुकानों पर हाथों हाथ बिक रही हैं।

पिछले कुछ वर्षों से डिस्प्ले बोर्ड, विज्ञापन बोर्ड और राम मंदिर का लकड़ी से निर्मित मॉडल और अन्य चीजें बनाने वाली ‘अवध आदित्य कंपनी' के मालिक आदित्य सिंह के अनुसार, उनके उत्पादों की मांग हाल ही में कई गुना बढ़ गई है।

उन्होंने कहा ‘पॉकेट मॉडल' का अर्थ चार इंच लंबे, ढाई इंच चौड़े और पांच इंच ऊंचे मिनी-मॉडल से है, जिसकी कीमत 100 रुपये प्रति मॉडल है। अयोध्या की गलियों में ‘पॉकेट मंदिर' मॉडल की बहुत मांग है। सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी को न केवल पूरे भारत से, बल्कि विदेशों से भी ऑर्डर मिले हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended