पहले 3 नवरात्रों के दौरान माता वैष्णो देवी में 1.27 लाख श्रद्धालु हुए नतमस्तक
Oct 18, 2023, 09:50 IST
| HARYANATV24: शारदीय नवरात्रों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में नमन करने पहुंच रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पहले 3 नवरात्रों के दौरान अब तक 1.27 लाख श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के दरबार में नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया है।
अनुमान है कि नवरात्रों के दौरान करीब 3.5 लाख श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन पर नमन करेंगे। वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा मार्ग पर सभी प्रबंध किए गए हैं।
पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार पहले नवरात्रे पर 45,000 श्रद्धालुओं, दूसरे नवरात्रे पर 41,164 श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी दरबार पर नमन किया था।