Main Logo

Palmistry: जिनकी इस रंग की होती है हथेली होते हैं भाग्यशाली, पलट सकती है किस्मत

 | 
 Palmistry

HARYANATV24: हस्तरेखा शास्त्र में माना गया है कि व्यक्ति के हथेली का रंग भी विशेष महत्व रखता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किस रंग की हथेली वाले लोग भाग्यशाली माने गए हैं।

क्या दर्शाती है काली हथेली

हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार जब किसी व्यक्ति के जीवन पर शनि और राहु का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो उसकी हथेलियों में कालापन आ जाता है। ऐसे लोगों को जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है।

भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग

हस्त रेखा शास्त्र की मानें तो जिन लोगों की हथेलियों गुलाबी रंग की होती हैं वह बहुत-ही भाग्यशाली होते हैं। यह लोग जैसे-जैसे अपने जीवन में उन्नति की राह पर बढ़ते हैं वैसे-वैसे इनकी हथेलियां और भी गुलाबी होती जाती हैं।

इन बातों का चलता है पता

अगर किसी व्यक्ति के हथेली के रंग से उसके बारे में कुछ बातों का पता लगाना हो तो इसके लिए सुबह का समय सबसे अच्छा माना गया है।

क्या बताती है लाल रंग की हथेली

हस्त रेखा शास्त्र में माना गया है कि जिस व्यक्ति की हथेली लाल रंग की होती है, उसका स्वभाव थोड़ा गुस्से वाला माना जाता है। वहीं, अगर इन लोगों का अंगूठा आकार में छोटा होता है तो यह लोग हिंसक भी हो सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended