भक्तिभाव से करें कंजक पूजन, माता रानी करेंगी मनचाही इच्छाएं पूरी
Oct 22, 2023, 06:15 IST
| HARYANATV24: नवरात्रों में दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन छोटी कन्याओं को नौ देवीयों का स्वरुप मानकर उनको पूजा जाता है। इस दौरान 2 से 10 साल की कन्या के पूजन का विशेष महत्व है।
अपने सामर्थ्य के अनुसार उन्हें भोग लगाकर दक्षिणा देने मात्र से ही मां दुर्गा प्रसन्न होकर भक्तों को उनका मनचाहा वरदान देती हैं।
किस दिन करना चाहिए कन्या पूजन ?
कई लोग सप्तमी से कन्या पूजन शुरू कर देते हैं लेकिन जो लोग पूरे नौ दिन का व्रत करते हैं वह तिथि के अनुसार नवमी और दशमी को कन्या पूजन करने के बाद ही प्रसाद ग्रहण करके व्रत खोलते हैं। शास्त्रों के अनुसार कन्या पूजन के लिए दुर्गाष्टमी के दिन को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण और शुभ माना गया है।