Raksha Bandhan 2023: भाई की कलाई पर बहनें भूलकर भी न बांधें ऐसी राखी, होती है अशुभ
HARYANATV24: अगर आप भी अपने भाई हेतु राखी खरीदने की सोच रहे हैं, तो इन बातों को जरूर ध्यान में रखें। ज्योतिषियों की मानें तो अनजाने में महिलाएं ऐसी राखी खरीद लेती हैं, जो शास्त्र संगत नहीं रहती हैं। ये राखियां शुभ नहीं मानी जाती हैं। आइए, इसके बारे में सबकुछ जानते हैं-
न बांधे ऐसी राखी
- भाई की कलाई पर कभी भी खंडित राखी न बांधें। खंडित या टूटी राखी भाई की कलाई पर बांधना शुभ नहीं होता है। इससे दुर्भाग्य का आगमन होता है। अतः टूटी राखी न खरीदें।
- ज्योतिषियों की मानें तो भाई की कलाई पर देवी-देवताओं वाली राखी बांधना शुभ नहीं होता है। इससे भगवान का अपमान होता है। अतः भूलकर भी भाई की कलाई पर देवी-देवताओं वाली राखी न बांधें।
- राखी खरीदते समय एक बात का अवश्य ध्यान रखें कि राखी काली और नीली न हो। आसान शब्दों में कहें तो काली और नीली रंग की राखी न खरीदें। शुभ कार्यों में काले रंग के प्रयोग की मनाही है। अतः काले रंग की राखी न खरीदें।
- भाई की कलाई पर प्लास्टिक से बनी राखी भी न बांधें। प्लास्टिक को पवित्र नहीं माना जाता है। अतः प्लास्टिक वाली राखी न खरीदें।
- ज्योतिष शास्त्र की मानें तो आधे चक्र वाली राखी, क्रॉस के निशान वाली राखी, कार्टून वाली राखी समेत शास्त्र अनुरूप नहीं रहने वाली राखी भाई की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए। ये सभी राखियां शुभ नहीं होती हैं। अतः राखी खरीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें।