Shadi Ke Upay: विवाह में आ रही है कोई बाधा? तो इन उपायों की मदद से जल्दी होगी शादी
HARYANATV24: ज्योतिष शास्त्र में शीघ्र विवाह के कुछ उपायों का जिक्र किया गया है, जिनको करने से विवाह के जल्द योग बनते हैं। यदि आपकी शादी में किसी तरह की कोई रुकावट आ रही है, तो ऐसे में यहां बताए गए ज्योतिष शास्त्र के उपाय जरूर करें। आइए जानते हैं-
-यदि आपके विवाह में कोई बाधा आ रही है, तो ऐसे में प्रत्येक गुरुवार के दिन वट के पेड़ की 108 परिक्रमा लगाएं। इसके अलावा आप पेड़ में लाल धागा बांधकर अपनी मन्नत मांग सकते हैं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से विवाह के जल्द योग बनते हैं।
-शादी में आ रही बाधा को दूर करने के लिए प्रतिदिन स्नान और इष्ट देवी-देवता का ध्यान करने के बाद देवों के देव महादेव और मां पार्वती की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें। साथ ही मां पार्वती चालीसा और राम रक्षा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें। ऐसा करने से शादी में आ रही बाधा से छुटकारा मिलता है।
-हर गुरुवार को जल में थोड़ी सी हल्दी डालकर नहाएं। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह होने के योग बनते हैं।
-विवाह संबंधी परेशानियों को दूर करने के लिए छह मुखी रुद्राक्ष पहने। मान्यता के अनुसार, यह उपाय बेहद फलदायी होता है।
-शुक्रवार के दिन गुप्त दान करने से भी शादी के योग बनने लगते हैं। अपनी श्रद्धा अनुसार शादी में कन्या पक्ष को गुप्त दान जरूर करें।
-इसके अलावा आप अपने पास सदैव पीले रंग की कोई भी चीज (पीला रुमाल, पीला वस्त्र और हल्दी की गांठ आदि) रखें। अपने पर्स या ऑफिस बैग में हल्दी की गांठ को पीले वस्त्र में बांधकर रखें। कहा जाता है कि इस उपाय को करने से जल्द शादी होती है।