शरद पूर्णिमा आज: करें लक्ष्मी पूजा तो शरद पूर्णिमा पर बरसेगा छप्पर फाड़के धन
HARYANATV24: शरद पूर्णिमा की रात जब आसमान में चांदनी का शासन होता है, उस समय मां लक्ष्मी का पूजन कर उनसे वरदान पाने का सुनहरी मौका आ गया है। 28 अक्टूबर, शनिवार को आ रहे इस मौके का पूरा लाभ उठाएं।
लक्ष्मी पूजा घर के पूजा स्थल या तिजोरी रखने वाले स्थान पर करनी चाहिए, व्यापारियों को अपनी तिजोरी के स्थान पर पूजन करना चाहिए। उक्त स्थान को गंगा जल से पवित्र करके शुद्ध कर लेना चाहिए, द्वार व कक्ष में रंगोली को बनाना चाहिए, देवी लक्ष्मी को रंगोली अत्यंत प्रिय है।
सांयकल में लक्ष्मी पूजन समय स्नानादि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्रों को धारण करना चाहिए विनियोग द्वारा पूजन क्रम आरंभ करें।
मां लक्ष्मी को सुपारी बहुत लुभाती है। यह धन लाभ और सौभाग्य की सूचक है। शास्त्रों के अनुसार सुपारी चमत्कारी होती है। लक्ष्मी पूजा के उपरांत सुपारी पर लाल धागा लपेट कर उसका अक्षत, कुमकुम, पुष्प आदि से पूजन करके उसे तिजोरी में रखें।