अयोध्या में आज भी मौजूद है वो जगह, जहां श्री राम अपने भाइयों संग करते थे बाल लीला
HARYANATV24: त्रेता युग में जिस जगह भगवान राम अपने भाइयों संग खेला करते थे वो जगह है दशरथ जी का महल। श्री राम के पिता राजा दशरथ जी का महल आज भी अयोध्या में स्थित है। दशरथ महल प्रभु श्री राम की जन्मस्थली से चंद कदम की दूरी पर स्थित है।
इस जगह को महल को बड़ा स्थान या बड़ी जगह के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में इस जगह को कोई बार बनवाया। अब ये महल एक मंदिर के रूप में चेंज हो चुका है। इस पवित्र जगह में भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां भी स्थापित हैं। देश-विदेश से लोग इस जगह के दर्शन करते आते हैं।
राजा दशरथ में मंदिर में प्रवेश करते ही एक बड़ा सा आंगन है। कहते हैं कि इसी जगह पर श्री राम अपने बाल्यावस्था में अपने भाइयों साथ खेल खेला करते थे। इसके बाद मंदिर में अंदर प्रवेश करने के बाद हनुमान जी की प्रतिमा है। इसके बाद आपको वहां श्री राम जी के दर्शन होंगे।
दशरथ जी का ये महल बहुत ही प्राचीन कलाकृतियों से सुशोभित भी है। इस मंदिर में आपको श्री राम जी के पिता दशरथ की तस्वीर के साथ मां कौशल्या की गोद में बैठे श्री राम के दर्शन होंगे।
इस मंदिर की सुंदरता का ब्यान शायद की शब्दों में किया जा सके। इस मंदिर को उसी जगह बनाया है जहां पर राजा दशरथ का असली निवास स्थान हुआ करता था। श्री राम, लखन और माता सीता की भी मूर्तियां इस मंदिर में देखने को मिलती हैं।
इस मंदिर के प्रवेश द्वार इतना सुन्दर है कि कोई देखे तो बस देखा ही रह जाए। दिवाली और राम नवमी पर अवसर पर यहां बहुत बड़ा मेले का आयोजन होता है।