Main Logo

ये हैं अष्टमी, नवमी और दशहरा की सही डेट और शुभ मुहूर्त

 | 
नोट करें अष्टमी, नवमी और दशहरा की सही डेट और शुभ मुहूर्त

HARYANATV24: शारदीय नवरात्र के दौरान अष्टमी एवं नवमी पर मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। आइए, शारदीय नवरात्र की अष्टमी, नवमी एवं दशहरा की सही डेट एवं शुभ मुहूर्त जानते हैं-

कब है अष्टमी ?

वैदिक पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर होगी। वहीं, अष्टमी तिथि का समापन 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 06 मिनट पर होगा। सप्तमी और अष्टमी तिथि एक दिन पड़ने के चलते महाष्टमी का व्रत अगले दिन यानी 11 अक्टूबर को रखा जाएगा। जबकि, 10 अक्टूबर को महासप्तमी मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर मां दुर्गा का आह्वान किया जाएगा। साथ ही जगत जननी की विशेष पूजा की जाएगी। इस प्रकार 11 अक्टूबर को अष्टमी मनाई जाएगी।

कब है नवमी ?

आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि की शुरुआत 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 07 मिनट पर होगी और 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर समाप्त होगी। तिथि गणना के अनुसार, 11 अक्टूबर को नवमी मनाई जाएगी। इस समय संधि पूजा की जाएगी। इस शुभ अवसर पर मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। इस प्रकार 11 अक्टूबर को ही नवमी मनाई जाएगी।

कब है दशहरा ?

सनातन धर्म में आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा (Dusshera Date 2024) मनाया जाता है। इस शुभ तिथि की शुरुआत 12 अक्टूबर को सुबह लगभग 11 बजे से होगी। वहीं, दशमी तिथि का समापन 13 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर होगा। इस प्रकार 12 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीराम की पूजा के लिए शुभ समय दोपहर 01 बजकर 17 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 35 मिनट तक है। वहीं, विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से लेकर 02 बजकर 49 मिनट तक है।

कब है दशहरा ?

सनातन धर्म में आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा (Dusshera Date 2024) मनाया जाता है। इस शुभ तिथि की शुरुआत 12 अक्टूबर को सुबह लगभग 11 बजे से होगी। वहीं, दशमी तिथि का समापन 13 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर होगा। इस प्रकार 12 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। इस दिन भगवान श्रीराम की पूजा के लिए शुभ समय दोपहर 01 बजकर 17 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 35 मिनट तक है। वहीं, विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से लेकर 02 बजकर 49 मिनट तक है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended