लाल किताब के ये उपाय आजमाएं, तेज होगी आपके बच्चों की बुद्धि
HARYANATV24: ज्योतिष में लाल किताब का खास महत्व माना गया है। इस किताब में ऐसे कई आसान उपाय बताए गए हैं जिनके आपके बच्चे की बुद्धि कुशाग्र होती है और उसका मन पढ़ाई में लगता है।
इस दिशा में रखें मुख
अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है। या फिर कोशिशों के बाद भी उसे सफलता नहीं मिलती तो, इसके लिए आप लाल किताब का ये उपाय कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि बच्चा जिस रूम में पढ़ाई करता है उस रूम में उसे हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख कर के बैठना चाहिए।
करें गायत्री मंत्र का जाप
पढ़ाई करने से पहले हमेशा गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे बच्चे की बुद्धि तीव्र होती है। साथ ही उसका मन भी पढ़ाई में लगने लगता है। वहीं, अगर बच्चे का मन पढ़ने में नहीं लगता है तो उसके कमरे में हरे रंग का पर्दा लगाना चाहिए। इससे उसका एकाग्रता बढ़ेगी और उसका मन इधर-उधर नहीं भटकेगा।
इन बातों का रखें ध्यान
पढ़ते या सोते समय बच्चों के सिर के ऊपर बीम नहीं होना चाहिए। पढ़ते समय प्रकाश बांई तरफ से आयें। सोते समय दक्षिण में सिर और उत्तर में पैर होने चाहिए।