वसंत पंचमी: धन, सफलता और प्रसिद्धि प्राप्ति के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स
Feb 14, 2024, 08:15 IST
| HARYANATV24: मान्यता है कि वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना से सद्बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है। सरस्वती पूजा माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को की जाती है। ज्ञान, विद्या और कला की देवी सरस्वती की पूजा में कुछ वास्तु उपाय करने से आर्थिक लाभ और सफलता की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।
जीवन में सुख समृद्धि के लिए वसंत पंचमी के दिन मोरपंखी का पौधा लगाएं। संभव हो तो मोरपंखी के पौधे को घर या दफ्तर की पूर्व दिशा में रखना चाहिए।
- वसंत पंचमी के दिन शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए छात्र मां सरस्वती को लाल फूल विशेषकर गुड़हल या फिर गेंदा का फूल अर्पित करें।
- इसके साथ ही स्टडी टेबल पर देवी सरस्वती की मूर्ति रखने से भी सफलता मिलेगी। साथ ही पढ़ाई करते समय विद्यार्थियों का मुख पूर्वदिशा की ओर होना चाहिए।इससे शीघ्र सफलता मिलती है।
- सफेद रंग माता सरस्वती को प्रिय होता हैऔर इस रंग से एक शांत वातावरण का अनुभव होता है इसलिए विद्यार्थियों के कमरों में हल्का क्रीम या ऑफ-व्हाइट होना चाहिए।
- अपने घर में सकारात्मकता के लिए मंदिर को घर की उत्तर-पूर्वदिशा में रखें और देवी सरस्वती की मूर्ति बैठी हुई स्थिति में होनी चाहिए।
- आपके घर की उत्तर दिशा विकास के अवसरों और उत्तम आय का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए इस स्थान पर शयनकक्ष रखना लाभकारी रहेगा और धन का निरंतर प्रवाह बना रहेगा।
- पश्चिम दिशा व्यापार वृद्धि में सहायक होती है, जो व्यवसायी है उन्हें अपना शयनकक्ष इसी दिशा में रखना चाहिए। यह व्यापार वृद्धि और व्यावसायिक सफलता में मदद करेगा।