Main Logo

जब ये संकेत मिलें तो समझिए शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन, मां लक्ष्मी का होगा आगमन

 | 
माता लक्ष्मी के आगमन से पहले कौन-से संकेत मिलते हैं।

HARYANATV24: जिस भी व्यक्ति पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है उस व्यक्ति को जीवन में आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना पड़ता। ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे संकेत बताए गए हैं जिनके मिलते पर मानना चाहिए कि जल्द ही व्यक्ति के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं। आइए जानते हैं कि माता लक्ष्मी के आगमन से पहले कौन-से संकेत मिलते हैं।

आते हैं ऐसे सपने

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अच्छे दिन शुरू होने से पहले व्यक्ति को अच्छे-अच्छे सपने आने लगते हैं। जैसे सपने में भगवान के दर्शन होना, सपने में खजाने का दिखना, पेड़-पौधे और हरियाली देखना आदि यह सभी प्रकार के सपने शुभ दिनों की शुरुआत का प्रतीक हैं।  

खिल जाते हैं पेड़-पौधे

अच्छे दिनों की शुरुआत से पहले आपके घर में लगे पेड़-पौधों में हरियाली आ जाती है। विशेषकर तुलसी का पौधा हरा-भरा और सुंदर दिखने लगता है। इसी तरह घर में लगे केले के पेड़ और मनी प्लांट भी हरा भरा हो जाता है। यह संकेत भी समृद्धि का प्रतीक है।

होने लगती हैं अच्छी चीजें

समृद्धि के आने से पहले एक घर में एक खुशनुमा माहौल बन जाता है। वातावरण सकारात्मक होने लगता है। व्यक्ति जो भी सोचता है वह सच होने लगता है। इतना ही नहीं व्यक्ति के अंदर भी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है।

दिखने लगती हैं ये चीजें

जब किसी व्यक्ति को अपने घर में काली चींटियों का झुंड दिखाई दे, या सुबह-सुबह शंख की आवाज सुनाई दे तो यह बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और वह जल्द ही आपके घर में आगमन करेंगी। 

 

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended