Main Logo

जब आपका तुलसी का पौधा देने लगे ये संकेत, तो समझिए खुलने वाले हैं आपके भाग्य

 | 
Tulsi Ke Upay in Hindi

HARYANATV24: तुलसी का सूखना, झड़ना या गिरना अशुभ संकेत देता है, ठीक उसी प्रकार तुलसी का पौधा कुछ शुभ संकेत भी देता है, जिनके मिलने पर यह समझना चाहिए कि व्यक्ति के जीवन में अपार खुशियां आने वाली हैं।

जब आपके घर में तुलसी का पौधा अचानक से हरा-भरा हो जाए, तो इसे एक बहुत-ही संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपके घर में जल्द ही कोई खुशखबरी आने वाली है। इतना ही नहीं, तुलसी के हरा-भरा होने का अर्थ है कि साधक को मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त हो सकती है।

अगर आपकी तुलसी के आसपास छोटे-छोटे, हरे-भरे पौधे उगने लग जाएं, तो भी यह घर में खुशियों के आने का संकेत हो सकता है। इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और आपको धन लाभ हो सकता है।

इसके साथ ही तुलसी के आसपास दूर्वा का उगना भी बहुत-ही शुभ माना जाता है। तुलसी के पास दूर्वा का उगना भी धन लाभ का संकेत हो सकता है।

तुलसी के साथ-साथ तुलसी में उगने वाली मंजरी से भी विशेष लाभ मिलता है। ऐसे में यदि आपके तुलसी पर मंजरी आने लग गई है, तो यह धन-समृद्धि की ओर संकेत करता है।

तुलसी में मंजरी उगने पर इसे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा के दौरान अर्पित करना चाहिए। इससे आपको भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended