खराब नेटवर्क या लो इंटरनेट स्पीड के दौरान ऐसे करें ऑफलाइन UPI ट्रांजेक्शन, नहीं होगी परेशानी
Dec 20, 2023, 18:52 IST
| HARYANATV24: अगर आप भी खराब इंटरनेट कनेक्टिविटी के कारण ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को पूरा ना कर पाने से परेशान हैं तो अब अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप ऑफलाइन तरीके से भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ग्राहकों को ऑफलाइन UPI पेमेंट की अनुमति दी है। ऑफलाइन पेमेंट आप बटन वाले फोन से भी कर सकते हैं जरूरी नहीं कि आपके पास स्मार्टफोन ही हो। बस यह जरूरी है कि आपका फोन नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो। चलिए जानते हैं आप कैसे ऑफलाइन पेमेंट कर पाएंगे।
ऐसे भेजे ऑफलाइन पैसा
- सबसे पहले फोन के डायलर से *99# डायल कर कॉल करें।
- इसके बाद आप "1" ऑप्शन "Send Money" चुनें।
- इसके बाद, आप वह यूपीआई आईडी (UPI ID) डालें जिसका उपयोग आप ट्रांजेक्शन के लिए करना चाहते हैं। इसके अलावा आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक फोन नंबर या सिर्फ बैंक अकाउंट नंबर भी दर्ज कर सकते हैं।
- इसके बाद आप वह राशि डाले जो आपको भेजनी है। ध्यान रखें वह राशि 5000 रुपये से कम की होनी चाहिए।
- इसके बाद आपको अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा।
- यूपीआई पिन डालते ही ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा।
पैसे भेजने से पहले ऑफलाइन मोड के लिए करना होगा सेटअप
- सेटअप करने के लिए फोन के डायलर से *99# डायल करें। यह नंबर डायल करने से आप यूपीआई और अन्य संबंधित कार्यों के लिए ऑफलाइन लेनदेन कर पाएंगे।
- इसके बाद आपको भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा।
- इसके बाद आपको टेक्स्ट फील्ड में अपने बैंक का IFSC कोड डालना होगा।
- फिर ऑप्शन "1" या "2" या अन्य विकल्प दर्ज करें ताकी बैंक खाता संख्या को लिंक और भुगतान प्रक्रिया सेट हो जाए।
- इसके बाद अपने डेबिट कार्ड के अंतिम छह अंक और एक्सपायरी डेट दर्ज करना होगा।
- बस इसके बाद आपकी ऑफलाइन UPI भुगतान सुविधा सक्रिय हो जाएगी और आप बिना इंटरनेट भी पैसे भेज पाएंगे।