Main Logo

EPF: आपकी सैलरी से हर महीने क्यों कटता है इतना पैसा? जानिए इसके क्या होगा लाभ

 | 
 EPF Account

HARYANATV24: ईपीएफ अकाउंट में हर महीने आपकी सैलरी का 12 फीसदी हिस्सा पीएफ फंड में जमा होता है। कर्मचारी के साथ इंप्लॉयर भी इस फंड में अपना योगदान देते हैं। रिटायरमेंट फंड के अलावा ईपीएफ अकाउंट के कई अलग फायदे होते हैं। इन फायदों के बारे में अधिकतर लोगों को कोई जानकारी नहीं होती है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ईपीएफ अकाउंट के फायदे के बारे में बताएंगे।

पेंशन का लाभ

प्रॉविडेंट फंड में आपको इंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड (EPF) और इंप्लॉई पेंशन स्कीम (EPS) का लाभ मिलता है। इसका मतलब है कि इस फंड में आपको रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलता है। पेंशन का लाभ आपको 58 उम्र के बाद मिलता है और इसके लिए आपको कम से कम 10 साल की नौकरी करनी होगी। ईपीएस के तहत आपको 1,000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलता है।

नॉमिनेशन का लाभ

ईपीएफओ में आपको नॉमिनेशन का लाभ भी मिलता है। इसमें अगर ईपीएफ अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को पीएफ का पैसा मिलता है।

वीपीएफ में निवेश

कर्मचारी पीएफ के साथ Voluntary Provident Fund में भी निवेश कर सकता है। इसमें आपको बेसिक सैलरी से ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूशन देना होता है।

पैसे निकासी के नियम

ईपीएफ से पैसे निकालने के लिए भी अलग से एक नियम है। आप नौकरी बदलने के साथ पीएफ अकाउंट को ट्रांसफर भी करवा सकते हैं। इसके साथ ही आप रिटायरमेंट से पहले कई कामों के लिए पीएफ से पैसे भी निकाल सकते हैं। अगर आपकी जॉब चली जाती है तब भी आप पीएफ अकाउंट से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं।

इसके अलावा आप आंशिक निकासी भी कर सकते हैं। इसके लिए अलग से नियम हैं।

ईपीएफ से ब्याज

ईपीएफ पर आपको सालाना इंटरेस्ट मिलता है। इसमें आपको कंपाउंड इंटरेस्ट मिलता है। अभी सरकार द्वारा 8.15 फीसदी के हिसाब से ब्याज दे रही है।

लाइफ इंश्योरेंस

ईपीएफओ में कर्मचारी को ईडीएलआई (Employees’ Deposit Linked Insurance) स्कीम के तहत लाइफ कवरेज की सुविधा दी जाती है। वैसे इसमें कम कवरेज दिया जाता है।  

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended