Gold- Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, चेक करें कितना महंगा हुआ गोल्ड
Feb 1, 2024, 09:58 IST
| HARYANATV24: सोमवार के कारोबारी दिन सोने की कीमत में उछाल दर्ज हुआ है। सोने की कीमत पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले 200 रुपये बढ़ी है। सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, पिछले कारोबार में कीमती धातु 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
चांदी की कीमत भी 200 रुपये बढ़कर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,031 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 13 अमेरिकी डॉलर अधिक है।
इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में चांदी मामूली बढ़त के साथ 22.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।