Main Logo

सरकार 29 रुपये प्रति किलो पर खुदरा बाजार में बेचेगी 'भारत चावल'

 | 
सरकार खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलो पर बेचेगी 'भारत चावल'

HARYANATV24: सरकार अगले सप्ताह से खुदरा बाजार में 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर 'भारत चावल' बेचेगी। साथ ही व्यापारियों को हर शुक्रवार चावल के भंडारण की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने कीमतों को नियंत्रित करने के अपने प्रयासों के तहत ये कदम उठाए हैं।

केंद्रीय खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने बताया कि विभिन्न किस्मों के निर्यात पर पाबंदियों के बावजूद पिछले एक साल में चावल की खुदरा और थोक कीमतों में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) के साथ-साथ केंद्रीय भंडार के जरिये खुदरा बाजार में रियायत वाले 'भारत चावल' को 29 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने का फैसला किया है।

ई-कामर्स प्लेटफार्म भी 'भारत राइस' बेचेंगे। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से 'भारत राइस' के पांच किलोग्राम और 10 किलोग्राम के 'पैकेट' उपलब्ध होंगे। चोपड़ा ने कहा कि पहले चरण में सरकार ने खुदरा बाजार में बिक्री के लिए पांच लाख टन चावल आवंटित किया है।

सरकार पहले से ही 'भारत आटा' 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम और 'भारत दाल' (चना) 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेच रही है। बाजार में फैली अफवाहों को दूर करने की कोशिश करते हुए चोपड़ा ने कहा कि सरकार की चावल निर्यात पर पाबंदियां जल्द हटाने की कोई योजना नहीं है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended