बिना शुल्क के कैसे मिलेगी फ्लाइट में सीट, जानिए मनचाही सीट के लिए क्यों देना पड़ता है Extra Charge
HARYANATV24: हवाई यात्रा के लिए फ्लाइट की टिकट ही लेना नहीं होता है। इसके लिए बोर्डिंग पास भी होना चाहिए। कई समय पर बोर्डिंग पास के लिए वेब चेक-इन प्रोसेस को फॉलो करना होता है। वेब चेक-इन के जरिये बोर्डिंग पास पाने के लिए अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना होता है। इसमें यात्री अपने लिए सीट सेलेक्ट कर सकते हैं।
इन सीटों के लिए उन्हें एक राशि का भुगतान करना होता है। यह पेमेंट फ्लाइट टिकट की पेमेंट से अलग होती है। अब इस अतिरिक्त शुल्क को लेकर लोकसभा में सवाल उठाया गया है। इसको लेकर विमानन मंत्रालय से जवाब मांगा जा रहा है। अभी तक इसको लेकर कोई औपचारिक जवाब नहीं आया है।
कोई भी यात्री जब भी एयरलाइन की टिकट खरीदता है तो वह सभी चार्ज और टैक्स का भुगतान करता है। ऐसे में उसे बोर्डिंग पास के लिए भी चार्ज का भुगतान करना सही है या नहीं। यह सवाल लोकसभा में पूछा गया है। वर्तमान में फ्लाइट में मनचाहा सीट सेलेक्ट करने के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होता है।
ऐसे में अगर यात्री अपनी पंसद की सीट को सेलेक्ट नहीं करना चाहते हैं तो वो एयरलाइन द्वारा ऑटो-असाइन्ड सीट मोड के जरिये भी सीट ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार किसी भी यात्री को ऑटो-असाइन्ड सीट के ऑप्शन के लिए ऐप या वेबसाइट पर इसे सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद उसे उड़ान से 12-6 घंटे पहले बोर्डिंग पास और सीट जैसे बाकी जानकारी मिल जाएगी।
वहीं अगर कोई यात्री अपनी मनचाही सीट लेना चाहता है तो उसे सर्विस टैब पर जाकर वेब चेक-इन का इस्तेमाल करना होगा।