Main Logo

नतीजों के बाद कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 5% टूटा?

 | 
आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर को 4.73% की गिरावट रही।

Haryana tv24 news: आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर को 4.73% की गिरावट रही। कंपनी का शेयर दिनभर के कारोबार के बाद 88 रुपए गिरकर 1,782 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। 

जुलाई-सितंबर तिमाही नतीजे के बाद प्राइवेट सेक्टर लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में

वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में बैंक को 3,344 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है।

सालाना आधार पर इसमें 5% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही (Q2FY24) में बैंक को 3191 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर में कंपनी का NII 11% बढ़ा

जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रइवेट सेक्टर बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) या कोर इनकम 11% बढ़कर 7,020 करोड़ रुपए रहा।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का इंटरेस्ट इनकम 6,297 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.91% रहा।

फीस और सर्विस चार्जेज से कमाई 2,312 करोड़ रुपए रहा

फाइलिंग के मुताबिक, दूसरी तिमाही में बैंक ने फीस और सर्विस चार्जेज से 2,312 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

सालाना आधार पर इसमें 14% की ग्रोथ रही। वित्त वर्ष 2023-24 में बैंक ने फीस और सर्विस चार्जेज से 2026 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

जुलाई-सितंबर 2024 में बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 11% बढ़कर 5,099 करोड़ रुपए रहा।

जुलाई-सितंबर 2023 (Q2FY24) में यह 4,610 करोड़ रुपए रहा था।

एक साल में कोटक बैंक का शेयर 2.40% रिटर्न दिया

कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर को 4.73% 1,782 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 6.63%, एक महीने में 7.87%, 6 महीने में 1.52% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 6.63% गिरा है।

प्राइवेट सेक्टर लेंडर बैंक ने एक साल में महज 2.40% का रिटर्न दिया है।

कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर को 4.73% 1,782 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर आज यानी सोमवार, 21 अक्टूबर को 4.73% 1,782 रुपए के स्तर पर बंद हुआ।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended