Main Logo

अब TV देखना भी होगा महंगा, 1 फरवरी से बढ़ जाएंगे इन चैनल्स के दाम

 | 
अब TV देखना भी होगा महंगा, 1 फरवरी से बढ़ जाएंगे इन चैनल्स के दाम

HARYANATV24: 1 फरवरी से टीवी देखना महंगा होने वाला है। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने अपने चैनल बुके की दरों में 5-8% की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। इस बढ़ोतरी का असर Disney Star, Viacom18, Zee Entertainment और Sony Pictures Network India जैसे प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स के सब्सक्रिप्शन रेट्स पर पड़ेगा।

टीवी ब्रॉडकास्टर्स ने यह तर्क दिया है कि बढ़ती कंटेंट लागत और विज्ञापन राजस्व में गिरावट के कारण रेट्स बढ़ाना उनकी मजबूरी है। विज्ञापन खर्च (AdEx) की धीमी वृद्धि और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ओर विज्ञापन रणनीतियों के बदलते रुझान ने ब्रॉडकास्टर्स पर दबाव डाला है। पेड टीवी ग्राहकों की संख्या में गिरावट भी इस निर्णय के पीछे एक बड़ा कारण है।

कितनी होगी बढ़ोतरी

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI): "हैप्पी इंडिया स्मार्ट हिंदी पैक" अब 48 रुपये की जगह 54 रुपये में मिलेगा।जी एंटरटेनमेंट (ZEEL): "फैमिली पैक हिंदी एसडी" का दाम 47 रुपये से बढ़ाकर 53 रुपये कर दिया गया है। इसमें नया चैनल "जी कैफे" जोड़ा गया है। जियो स्टार: अपने पैकेजों की कीमत बढ़ाने के संकेत पहले ही दे चुका है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended