Main Logo

AIIMS Bilaspur: नहीं रहेगी डॉक्टरों की कमी, सीनियर रेजिडेंट के भरेंगे इतने पद, जानें लास्ट डेट

 | 
AIIMS Bilaspur

HARYANATV24: एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट के 55 पदों पर भर्ती की जा रही है। एम्स प्रबंधन की ओर से इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें चार पद दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं। इनके लिए एम्स में 12 दिसंबर को साक्षात्कार होंगे।

उम्मीदवार एम्स बिलासपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 45 साल है। उम्मीदवार का प्रदेश या केंद्रीय मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 590 और अन्य के लिए 1180 रुपये है। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को सुबह 8:30 बजे एम्स पहुंचना होगा। यहां पर प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद साक्षात्कार होगा।

ये भरे जाएंगे पद
एनाटॉमी विभाग में अनारक्षित-2, एनेस्थिसिया ओबीसी-2, अनुसूचित जाति-1, अनारक्षित-2, बायोकेमिस्ट्री ईडब्ल्यूएस-1, अनारक्षित-1, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी अनारक्षित-1, कार्डियोलॉजी ओबीसी-1, कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी अनुसूचित जाति-1, अनुसूचित जनजाति-1, क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी ओबीसी-1, एंडोक्रिनोलॉजी अनारक्षित-1, फॉरेंसिक मेडिसिन ओबीसी-1, अनारक्षित-1,

जनरल मेडिसिन ओबीसी-1, अनुसूचित जाति-1, जनरल सर्जरी ओबीसी-1, अस्पताल प्रशासन अनारक्षित-1, मेडिकिल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी (एमजीई) ओबीसी-1, मेडिकिल ऑन्कोलॉजी अनारक्षित-1, माइक्रोबायोलॉजी अनुसूचित जाति-1, अनुसूचित जनजाति-1, नियोनेटोलॉजी ईडब्लयूएस-1, नेफ्रोलॉजी अनारक्षित-1, न्यूरोलॉजी ओबीसी-1, न्यूक्लियर मेडिसिन अनारक्षित-1, गायनेकोलॉजी  ईडब्ल्यूएस-1, ओबीसी-2, अनुसूचित जाति-1, ऑर्थोपेडिक्स अनुसूचित जाति-1, ओटोलरींगोलॉजिस्ट अनुसूचित जाति-1,

पेथोलॉजी ओबीसी-1, पीडियाट्रिक ओबीसी-1, अनुसूचित जनजाति-1, पीडियाट्रिक सर्जरी अनारक्षित-1, फार्माकोलॉजी ओबीसी-1, अनुसूचित जाति-1, फिजियोलॉजी अनारक्षित-2, साइकेट्री ओबीसी-1, पुलमॉनरी मेडिसिन अनुसूचित जनजाति-1, रेडियोडायगनोसिस ओबीसी-1, अनुसूचित जाति-1, रेडियोथेरिपी अनुसूचित जाति-1, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी ईडब्ल्यूएस-1, ओबीसी-1, ट्रामा एंड इमरजेंसी ओबीसी-1, अनुसूचित जाति-1, अनुसूचित जनजाति-1, यूरोलॉजी ईडब्ल्यूएस-1 और ओबीसी-1 पद भरा जाएगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended