AIIMS Recruitment 2023: बिलासपुर AIIMS में प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें अप्लाई
HARYANATV24: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, बिलासपुर में प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेने के लिए गूगल फॉर्म के जरिये 30 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों को 6 दिसंबर 2023 सायं 5 बजे तक एम्स बिलासपुर में अवश्य भेज दें।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री एमडी/ एमएस/ डीएम/ एमसीएच आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 50/ 56/ 58/ 70 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में भाग लेने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। सामान्य एवं अन्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 2360 रुपये तय किया गया है, इसके अलावा एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये का भुगतान करना होगा। पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन कमेटी की ओर से शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू में किये गए प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।