हरियाणा: सरकारी नौकरी पाने सुनहरी अवसर, तृतीय श्रेणी पदों के 11 ग्रुपों पर निकली भर्ती, इस दिन होगी परीक्षा
HARYANATV24: हरियाणा में तृतीय श्रेणी के 32 हजार पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के बीच हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 11 और ग्रुपों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया है। इन ग्रुपों का सीईटी मेंस 14 जनवरी को होगा।
आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ग्रुप 11, 12, 13, 19, 28, 35, 46, 51, 52 की परीक्षा सुबह की पाली में 10:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। ग्रुप 24 तथा 55 की परीक्षा शाम की पाली में दोपहर बाद 3:15 बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। एडमिट कार्ड हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की साइट से 10 जनवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे। अगर किसी अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता है तो वह 12 जनवरी को दोपहर बाद दो बजे तक आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकता है।