Haryana Police Recruitment 2024: छह हजार पदों के लिए निकलेगी बंपर भर्ती, उससे पहले जान लें नए रूल्स
HARYANATV24: हरियाणा में पुलिस भर्ती के मापदंडों में फिर संशोधन किया जाएगा। संशोधित नियमों के मुताबिक लिखित परीक्षा में 20 प्रतिशत प्रश्न हरियाणा से जुड़े होंगे। गृह मंत्री अनिल विज की आपत्तियों के बाद किए जा रहे भर्ती नियमों में बदलाव के प्रस्ताव पर एडवोकेट जनरल और एलआर ने मुहर लगा दी है।
अब मंत्रिमंडल की अगली बैठक में संशोधित नियमों को मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद पुलिस कांस्टेबल के करीब छह हजार पदों पर भर्ती की जा सकेगी।
गृह विभाग ने अब जो नए भर्ती नियम बनाए हैं उनके मुताबिक आवेदन मांगने के बाद कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा पास आवेदकों में से पदों की तुलना में दस गुना को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट के लिए बुलाएगा।
इसमें जो उम्मीदवार पास होंगे, उन्हें फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इसमें दौड़ होगी। दौड़ पूरी करने पर कोई अंक तो नहीं मिलेगा, लेकिन यह साक्षात्कार का हिस्सा होगी। लिखित परीक्षा कुल 94.5 अंक की होगी।
जिसमें 20 प्रतिशत सवाल हरियाणा की राजनीति, इतिहास और संस्कृति सहित अन्य विषयों से संबंधित होंगे। इसके साथ ही सामाजिक-आर्थिक मानदंडों के तहत पात्र अभ्यर्थियों को 2.4 अंक दिए जाएंगे। इसके बाद मेरिट बनाई जाएगी।