Main Logo

10 हजार वर्कर इजरायल में भेजेगा हरियाणा, जानिए क्या होगी पात्रता और कैसे करें आवेदन?

 | 
इजरायल में 10 हजार वर्कर भेजेगा हरियाणा, जानिए कैसे करें आवेदन

HARYANATV24: हमास के साथ जंग के चलते मानव श्रम की कमी से जूझ रहे इजरायल को अब हरियाणा सरकार 10 हजार कुशल श्रमिक भेजेगी। साथ ही दुबई के लिए 50 बाउंसर और यूनाइटेड किंगडम (यूके) स्थित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी अस्पताल के लिए 120 स्टाफ नर्सें हरियाणा से भेजी जाएंगी।

युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने विज्ञापन जारी किया है। इजरायल जाने वाले श्रमिकों को हर महीने 6100 एनआईएस (इजरायली मुद्रा) मिलेंगे, जो भारतीय करेंसी में 1.34 लाख रुपये के बराबर हैं।

इजरायल के लिए जो कुशल श्रमिक भेजे जाएंगे उनमें तीन हजार श्रमिक फ्रेमवर्क और शटरिंग कारपेंटर ट्रेड, तीन हजार लोहे को मोड़ने वाले, दो हजार सिरेमिक टाइल और दो हजार प्लास्टर ट्रेड के श्रमिक शामिल हैं। इजरायल जाने के इच्छुक कुशल श्रमिकों के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और आयु 25 से 54 वर्ष के बीच होनी चाहिए, न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव भी जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन

वहीं, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी हास्पिटल में स्टाफ नर्स के लिए नर्सिंग में बीएससी और एमएससी तथा जीएनएम की डिग्री अनिवार्य होगी। अधिकतम 40 साल की आयु तक के युवक युवतियां आवेदन कर सकते हैं। नौकरी के लिए तीन साल का अनुबंध होगा जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

इसी तरह दुबई में बाउंसर के 50 पदों के लिए न्यूनतम छह फीट कद वाले गबरू युवा आवेदन कर सकते हैं। अंग्रेजी में दक्षता जरूरी है। 25 से 40 साल की उम्र तक के बारहवीं पास युवा पात्र होंगे।

विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, हरियाणा कौशल रोजगार निगम और विदेश सहयोग विभाग के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर चुकी है। इस एमओयू से डेनमार्क और नीदरलैंड जैसे यूरोपीय देशों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।

विदेशी कंपनियों की मांग के अनुसार हरियाणा कौशल रोजगार निगम पर पंजीकृत युवाओं का चयन किया जाएगा और उन्हें श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की ओर से जॉब रोल के अनुरूप स्किलिंग करवाई जाएगी। इन युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे।

प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद युवाओं को विदेश भेजने की पूरी प्रक्रिया विदेश सहयोग विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी। युवाओं को विदेश में रोजगार मुहैया करवाने के लिए हरियाणा सरकार ने अलग से ओवरसीज प्लेसमेंट सेल भी बनाया हुआ है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended