Main Logo

Security Guard Recruitment: 11 से 14 दिसंबर तक ले सकते भाग, ये मिलेगा मासिक वेतन

 | 
Security Guard Recruitment

HARYANATV24: मेसर्स एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड आरटीए बिलासपुर युवाओं के लिए भर्ती कराई जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार कुल्लू जिला के कुल्लू, बंजार, आनी में कैंपस इंटरव्यू में 11 से 14 दिसंबर तक भाग ले सकते हैं।

नियोक्ता द्वारा जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू, उप रोजगार कार्यालय बंजार और उप रोजगार कार्यालय आनी में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास तथा आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 14,000 से 20,000 मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ है। 

योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 14 दिसंबर तक रोजगार कार्यालय कुल्लू में 13 दिसंबर को उप- रोजगार कार्यालय बंजार और 11 दिसंबर तथा 12 दिसंबर को उप रोजगार कार्यालय आनी में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।

उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हो और यदि पंजीकृत नहीं हैं तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवार से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल पर जाएं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में संपर्क कर सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended