चंडीगढ़: हरियाणा और पंजाब से लगने वाले सभी 18 बॉर्डर सील, 2200 जवानों की तैनाती की गई, जानिए क्यूं?
HARYANATV24: हरियाणा और पंजाब की 16 किसान यूनियन को 22 अगस्त को चंडीगढ़ में घुसने से रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली। हरियाणा और पंजाब से लगने वाले सभी 18 बॉर्डर एरिया सोमवार की शाम तक ही सील कर दिया गए थे, जबकि एक किसान नेता को पुलिस हिरासत में ले लिया है। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के सुपरविजन में 2200 जवानों को तैनात किया गया हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी भी प्रदर्शनकारी को कानून के खिलाफ जाकर एंट्री नहीं करने देंगे।
SSP, SP, 16 DSP सहित अतिरिक्त फोर्स भी तैनात
एसएसपी कंवरदीप कौर के नेतृत्व में एसपी सिटी मृदुल की योजना से सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम किए गए हैं। सभी बॉर्डर एरिया पर भारी बैरिकेड्स के साथ मुख्य जगह पर तारों से घेराबंदी भी किया गया है। 16 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर, पीसीआर, इंटेलिजेंस, सीआईडी सहित अन्य विंग भी टीमों को भी तैनात किया गया है। मुख्य तौर पर ऑपरेशन सेल की टीम अपने वज्र वाहनों के साथ मुख्य एंट्री पाइंट्स पर तैनात रहेगी।
रूटीन एंट्री वालों को दिखाना होगा आईकार्ड
मोहाली, खरड़, जीरकपुर, ढकोली, पंचकूला, अंबाला सहित अन्य जिलों से रोजाना बड़ी संख्या में कर्मचारी चंडीगढ़ आते हैं। इन लोगों को बॉर्डर एरिया पर परेशानी नहीं होने के लिए अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। इनके आईडी कार्ड को देखने के बाद पुलिसकर्मी इन्हें चंडीगढ़ में एंट्री करने के इजाजत देंगे।
एक किसान नेता हिरासत में लिया, देर रात तक धरपकड़ जारी
हिंसा भड़काने और लोगों को उकसाने की आशंका में एक किसान नेता को सोमवार शाम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसकी पहचान राजू के तौर पर हुई है। पुलिस ने राजू को प्रिवेंटिव एक्शन में हिरासत में लिया है। चंडीगढ़ पुलिस की अलग अलग टीम ऐसे किसान नेताओं को हिरासत में लेने की कोशिश में लगे है। देर रात तक पुलिस द्वारा धरपकड़ जारी थी।
हरियाणा और पंजाब की 16 किसान यूनियन को 22 अगस्त को चंडीगढ़ में घुसने से रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पुख्ता तैयारी कर ली। हरियाणा और पंजाब से लगने वाले सभी 18 बॉर्डर एरिया सोमवार की शाम तक ही सील कर दिया गए थे, जबकि एक किसान नेता को पुलिस हिरासत में ले लिया है। चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के सुपरविजन में 2200 जवानों को तैनात किया गया हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी भी प्रदर्शनकारी को कानून के खिलाफ जाकर एंट्री नहीं करने देंगे।
SSP, SP, 16 DSP सहित अतिरिक्त फोर्स भी तैनात
एसएसपी कंवरदीप कौर के नेतृत्व में एसपी सिटी मृदुल की योजना से सुरक्षा व्यवस्था के मजबूत इंतजाम किए गए हैं। सभी बॉर्डर एरिया पर भारी बैरिकेड्स के साथ मुख्य जगह पर तारों से घेराबंदी भी किया गया है। 16 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर, पीसीआर, इंटेलिजेंस, सीआईडी सहित अन्य विंग भी टीमों को भी तैनात किया गया है। मुख्य तौर पर ऑपरेशन सेल की टीम अपने वज्र वाहनों के साथ मुख्य एंट्री पाइंट्स पर तैनात रहेगी।
रूटीन एंट्री वालों को दिखाना होगा आईकार्ड
मोहाली, खरड़, जीरकपुर, ढकोली, पंचकूला, अंबाला सहित अन्य जिलों से रोजाना बड़ी संख्या में कर्मचारी चंडीगढ़ आते हैं। इन लोगों को बॉर्डर एरिया पर परेशानी नहीं होने के लिए अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। इनके आईडी कार्ड को देखने के बाद पुलिसकर्मी इन्हें चंडीगढ़ में एंट्री करने के इजाजत देंगे।
एक किसान नेता हिरासत में लिया, देर रात तक धरपकड़ जारी
हिंसा भड़काने और लोगों को उकसाने की आशंका में एक किसान नेता को सोमवार शाम पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसकी पहचान राजू के तौर पर हुई है। पुलिस ने राजू को प्रिवेंटिव एक्शन में हिरासत में लिया है। चंडीगढ़ पुलिस की अलग अलग टीम ऐसे किसान नेताओं को हिरासत में लेने की कोशिश में लगे है। देर रात तक पुलिस द्वारा धरपकड़ जारी थी।