Main Logo

Chandigarh: सरकारी स्कूलों में 31 मार्च तक कोई शिक्षक रिटायर नहीं होगा, विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर लिया ये फैसला

 | 
अगले तीन महीने में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को सरकार ने दी राहत

HARYANATV24: सरकारी स्कूलों में 31 मार्च तक कोई शिक्षक रिटायर नहीं होगा। अगले तीन महीने में सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को सरकार ने राहत देते हुए मौजूदा शिक्षा सत्र के अंतिम दिन तक कक्षाओं में पढ़ाने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा के समय में विद्यार्थियों को पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए शिक्षा विभाग ने मार्च तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को दोबारा नियोजित करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये भर्ती हुए टीजीटी शिक्षकों की विशेष ट्रेनिंग कराई जाएगी। अंबाला स्थित डाइट मोहड़ा में 12 जनवरी तक ट्रेनिंग चलेगी। ट्रेनिंग में सामाजिक अध्ययन, संस्कृत और कला शिक्षा सहायकों को शामिल किया गया है। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक, सभी शिक्षकों के लिए ट्रेनिंग अनिवार्य रहेगी।

कला शिक्षा सहायक के लिए अंबाला व पंचकूला, संस्कृत के लिए अंबाला, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर, साइंस के लिए अंबाला, पंचकूला व यमुनानगर और सामजिक अध्ययन के लिए अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर को चुना गया है।

ग्राम पंचायत और स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से दिए गए शपथ-पत्र के आधार पर शिक्षा विभाग की ओर से 20 से कम छात्रों वाले प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने के बाद डी-मर्ज किया गया था। मगर डी-मर्ज किए गए स्कूलों में छात्रों की संख्या पूरी नहीं है।

यह मामला 22 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में उजागार हुआ। मौलिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को 20 या 20 से कम छात्रों की संख्या वाले प्राइमरी स्कूलों का डाटा सत्यापित करने के निर्देश दिए हैं।

इसी सप्ताह जिला मुख्यालय की ओर से 20 छात्रों की संख्या वाले स्कूलों का डाटा, मर्ज किए गए स्कूल से दूरी का पूरा डाटा संकलित करके भेजना होगा।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित की गई साइंस लेबोरट्री में इक्यूपमेंट से लेकर संसाधनों की कमी है। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूलों में चल रही साइंस लैब में मैटेरियल की डिमांड मांगी है। जिलावार डीईओ को साइंस मैटेरियल ग्लासवेयर्स, कैमिकल, माडल और अन्य संसाधनों का ब्योरा भेजने के निर्देश दिए हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended