चंडीगढ़ Rose Festival: जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, शहर की ये 12 जगह पार्किंग के लिए की गई निर्धारित
HARYANATV24: रोज गार्डन में चल रहे रोज फेस्टिवल को लेकर लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। वहीं लोगों से भी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की है। वाहन लेकर आने वाले लोगों को गाड़ी खड़ी करने में परेशानी न आए इसके लिए 12 जगह पार्किंग निर्धारित की है।
रोज फेस्टिवल में शामिल होने के लिए हर साल हजारों लोग पहुंचते हैं। इसलिए वहां व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से पूरी तैयारी की जाती है। फेस्टिवल में आने वाले लोगों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करने होंगे।
अगर वे साइकिल ट्रैक या पैदल चलने के रास्तों पर गाड़ी खड़ी करेंगे तो पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके अलावा वहीं पुलिस ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर लोगों की भीड़ ज्यादा बढ़ती या जरूरत महसूस होती है तो किसी भी रूट पर वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
रोज फेस्टिवल में आने वाले लोगों को वाहन खड़ा करने में परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने सेक्टर-9, 10, 16 और 17 में 12 जगह पार्किंग निर्धारित की हैं। इनमें से कहीं भी वाहन खड़ा कर आसानी से रोज गार्डन तक जाया जा सकेगा। सभी पार्किंग क्षेत्र इस तरह से निर्धारित किए गए हैं कि वहां से पैदल भी 4 से 5 मिनट में रोज गार्डन तक पहुंचा जा सकता है।
इन जगहों को पार्किंग के लिए किया गया है निर्धारित
- आर्मी टैंक पार्किंग, सेक्टर-10।
- आर्मी टैंक के साथ लगती ओपन ग्राउंड पार्किंग, सेक्टर-10।
- सेक्टर-9 में चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड और चंडीगढ़ सचिवालय के पीछे पार्किंग क्षेत्र।
- सेक्टर-9 में पंजाब पुलिस मुख्यालय से केंद्रीय सदन तक पीछे की तरफ पार्किंग एरिया।
- सेक्टर-16 में रोज गार्डन के मुख्य द्वार के सामने पार्किंग एरिया।
- रोज़ गार्डन, सेक्टर-16 के पीछे की ओर पार्किंग।
- सेक्टर-17 में होटल ताज के सामने पार्किंग क्षेत्र।
- सेक्टर-17 में टीडीआई मॉल के सामने पार्किंग क्षेत्र।
- मल्टी लेवल पार्किंग, सेक्टर 17।
- मध्य मार्ग पर सेक्टर 9 के एससीओ के सामने पार्किंग क्षेत्र।
- सेक्टर 17 में पार्किंग स्थल।
- सेक्टर-17 में नगर निगम कार्यालय के सामने पार्किंग स्थल