चंडीगढ़: स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इस तारीख तक बंद रहेंगे School's
HARYANATV24: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी बीच स्कूलों में छुट्टियों को लेकर अहम खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है।
जारी आदेशों के अनुसार चंडीगढ़ में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।
आदेशों में कहा गया है कि इस दौरान स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं ले सकेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों का समय सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
गौरतलब है कि बीते दिनों बढ़ती सर्दी के बीच पंजाब सरकार ने राज्य के सभी आंगनबाड़ी सेंटरों में छुटि्टयों का ऐलान किया था। पंजाब में जबरदस्त ठंड और शीतलहर के प्रकोप के कारण आंगनबाड़ी सैंटरों में 14 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान किया गया था।