Chandigarh: पर्यटक स्थलों के लिए चलाई जाएगी शटल बसें, अगले हफ्ते से होगी शुरूआत
HARYANATV24: अगले हफ्ते से सुखना लेक समेत पर्यटक स्थलों के लिए शटल बस सर्विस शुरू हो जाएगी। प्रशासन के इंजीनियरिंग विंग की ओर से लोगों और सीटीयू बसों के लिए पार्किंग स्थल तय किए जा रहे हैं। यह बस सर्विस शुरू होने से जो राक गार्डन से सुखना लेक को जाने वाली सड़क पर जाम और पार्किंग की दिक्कत रहती है वह दूर हो जाएगी।
अभी वीकेंड और छुट्टी के दिन पर यह शटल सर्विस शुरू की जा रही है। इंजीनियरिंग विभाग पार्किंग स्थानों को चिन्हित करने और यहां पर आने वाले लोगों के मार्गदर्शन के लिए साइन बोर्ड भी जल्द लगाने जा रहा है।
इस सर्विस के तहत सीटीयू बसें हर 5 मिनट के अंतराल पर संचालित होंगी और एक राउंड ट्रिप के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये तय किया गया है। छुट्टी के दिन पर्यटक स्थलों पर दूसरे राज्यों से भी हजारों लोग सैर सपाटे के लिए आते हैं।
अभी तक ज्यादा भीड़ होने पर पुलिस को राक गार्डन से सुखना लेक जाने वाली सड़क पर नाका लगाकर वाहन चालकों का रूट बदलना पड़ता है, जबकि अब शटल बस सेवा शुरू होने पर यह दिक्कत दूर हो जाएगी। इससे सुखना लेक के साथ साथ बर्ड पार्क और पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट जाने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।
शटल बस सेवा परीक्षण के आधार पर वीकेंड और छुट्टियों पर चलेगी। मालूम हो कि वीकेंड पर ही सबसे ज्यादा भीड़ सुखना लेक और रॉक गार्डन पर रहती है।
इससे पहले प्रशासन ने सुखना लेक के पास मल्टीलेवल पार्किंग भी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन हेरिटेज संरक्षण कमेटी ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी जिसके बाद यहां पर शटल बस सर्विस शुरू की गई है जो कि लोगों को पर्यटक स्थल पर घुमाकर वापस छोड़कर देगी। प्रशासन के अनुसार शटल बस सर्विस पर सीटीयू शहरवासियों का फीडबैक भी लेगा और आवश्यकतानुसार सेवा में बदलाव करेगा।
प्रशासन के अनुसार यह पहल चंडीगढ़ में यातायात प्रबंधन में सुधार का हिस्सा है। इससे पहले एयरपोर्ट के लिए शटल बस सर्विस चल रही है। सीटीयू के महाप्रबंधक सतिंदर दहिया का कहना है कि जल्द ही शटल बस सर्विस शुरू कर दी जाएगी। इंजीनियरिंग विंग पार्किंग स्थल तय कर रहा है।