Main Logo

चंडीगढ़: पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने आए युवक पर चाकुओं से हमला, हालत गंभीर

 | 
Chandigarh Hamla

HARYANATV24: चंडीगढ़ के सेक्टर 38 स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात एक युवक पर 10 से 15 अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में दाखिल कराया है।

पीड़ित की पहचान बंटी (35 वर्ष) निवासी डड्डूमाजरा के रूप में हुई है। पीड़ित पर हुआ यह हमला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

पीड़ित की हालत अभी भी गंभीर
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गया था, तभी हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में उसकी कमर, पेट, पैर और हाथ पर चाकू से वार किए गए। पेट पर चाकू लगने से उसके शरीर के अंदर किसी अंग को चोट बताई जा रही है। इस कारण अभी भी उसकी हालत गंभीर है।

पुलिस कर रही है छापेमारी
पुलिस मामले में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने पेट्रोल पंप से सीसीटीवी की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। उसके आधार पर आरोपियों को पहचाना जा रहा है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है। पुलिस ने रात के समय पहचाने गए कई आरोपियों के घर पर छापेमारी की थी, लेकिन आरोपी घर पर मौजूद नहीं थे।

पुरानी रंजिश से जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस के एक आलाअधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है। अब तक की पड़ताल में जो सामने आया है उसमें पीड़ित और आरोपियों की पुरानी कोई रंजिश का मामला लग रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended