हाई कोर्ट से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह को इस मामले में मिली बड़ी राहत
Nov 14, 2023, 11:45 IST
| HARYANATV24: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने गुरु रविदास और संत कबीर पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह के खिलाफ दर्ज एफआइआर को रद करने का आदेश दिया है।
याचिका में गुरमीत सिंह ने अपने खिलाफ सत्संग को लेकर दर्ज एफआइआर रद्द करने की अपील की थी। बताया था कि उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 295ए के आरोप में जालंधर ग्रामीण के पतारा में 17 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी।
एफआईआर 2016 में हुए एक सत्संग को लेकर है। इतने लंबे अंतराल के बाद एफआईआर दर्ज की गई। हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि याची पर प्रवचन देते समय किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के द्वेष या जानबूझकर किए गए कृत्य का कोई स्पष्ट सुबूत नहीं है।