डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने किया हाईकोर्ट का रुख, पंजाब सरकार पर लगाया ये आरोप
Apr 10, 2024, 11:01 IST
| HARYANATV24: श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी को लेकर दर्ज 2 केस सी.बी.आई. को देने की मांग को लेकर डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि तीन मामलों की जांच कर सी.बी.आई. पहले ही क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है।
राम रहीम ने दावा किया है कि अब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो पंजाब सरकार जान-बूझकर उन्हें इस मामले में फंसाना चाहती है। इस लिए दोनों मामले सी.बी.आई. को सौंप दिया जाए।
वहीं पंजाब सरकार द्वारा दलील दी गई कि किसी को भी मामले में फंसाया नहीं जा रहा और सरकार इस मामले की जांच निष्पक्ष करवा रही है। फिर भी अदालत ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।