Main Logo

डेरा सच्चा सौदा मुखी के करीबी पवन इंसा को हाई कोर्ट से झटका, इस मामले में जांच रहेगी जारी

 | 
डेरा सच्चा सौदा मुखी के करीबी पवन इंसा को हाई कोर्ट से झटका, इस मामले में जांच रहेगी जारी

HARYANATV24: पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने डेरा सच्चा के पूर्व प्रवक्ता पवन इंसा के उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनके खिलाफ शुरू की गई मनी लॉन्ड्रिंग की कार्यवाही को रोकने की मांग की थी। जस्टिस मंजरी नेहरू कौल ने इंसा की दलीलों को खारिज करते हुए जांच को सही ठहराया।

पवन ने पंचकूला में दर्ज एफआईआर में मनी लांड्रिंग पक्ष की जांच ईडी से करवाए जाने के आदेशों को चुनौती दी थी। याचिका के अनुसार इस मामले में उसकी कोई भूमिका सामने नहीं आई इस लिए यह जांच रोकनी चाहिए। याचिका में बताया गया कि 25 अगस्त 2016 को पंचकूला की सीबीआई अदालत ने डेरा मुखी को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया था।

इसके बाद पंचकूला में हुए दंगों की साजिश रचे जाने के आरोप में याची पर पंचकूला पुलिस ने सेक्टर-5 पुलिस थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं एफआइआर दर्ज की थी। पवन इंसा पर आरोप है कि इन दंगों की साजिश उसने रची थी।

अब इस एफआईआर में मनी लॉन्ड्रिंग के पक्ष की जांच के लिए इसे ईडी को सौंप दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है तांकि ईडी पता लगा सके कि इन दंगों के लिए पैसा कहां से जुटाया गया था। इसी मामले में ई डी को अब पवन इंसा के बयान दर्ज करने हैं। इसी को पवन इंसा ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended